गुना के स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर बच्चे को दी सजा, 2 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज; हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
गुना के स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर बच्चे को दी सजा, 2 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज; हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

नवीन मोदी, GUNA. गुना शहर के प्रतिष्ठित क्राइस्ट सीनियर सेकंडरी में प्रेयर के बाद भारत माता की जय बोलने पर एक बच्चे को पनिशमेंट दी गई। इसके बाद स्कूल में सैकड़ों अभिभावकों ने इस घटना पर जमकर नारेबाजी की। हंगामे के चलते प्रशासन और पुलिस भी पहुंची। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने लिखित माफी मांगी है लेकिन हंगामा नहीं थमा। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह के पास गुना में इसकी जानकारी पहुंची तो उन्होंने कलेक्टर और एस पी को जांच के निर्देश दिए हैं। शहर के स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने वाले 2 टीचरों पर केस दर्ज किया गया है जिसमें एक महिला टीचर भी है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



यह है मामला



शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में 3 नवंबर को 10 - 12 साल के बच्चे को सिर्फ इसलिए सजा दी गई क्योंकि उसने राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का नारा लगाया। यह बात स्कूल के स्टाफ की लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उस बच्चे की कॉलर पकड़कर पहले तो लाइन से हटा दिया फिर उसे डांटते हुए कहा की यह सब (भारत माता की जय)  स्कूल में नहीं चलेगा। यह सब बोलना है तो अपने घर में बोलना अपने पिताजी के सामने और जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो उस बच्चे को उसकी क्लास टीचर ने 4 पीरियड के लिए भरी क्लास में जमीन पर बैठा दिया।



बच्चे ने घर आकर बताई पूरी बात



जब यह बात बच्चे ने अपने घर पर आकर अपने पिता को सारा मांजरा बताया तो वे स्कूले पहुंचे और स्टाफ से चर्चा करना चाही। लेकिन स्टाफ ने गोलमोल जवाब देते हुए पल्ला झाड़ दिया।



बच्चे के पिता ने पुलिस से की शिकायत



फरियादी रोहित जैन ने पुलिस से की बताया कि मेरा बेटा जैन क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 7 (G) में पढ़ता है। दिनांक 02 नवम्बर 2022 को मेरे बेटे ने स्कूल से आकर बताया कि आज स्कूल में नेशनल एंथम के बाद मैंने भारत माता की जय बोल दिया तो मुझे टीचर जस्टिन ने कॉलर पडकर झिझोड़ दिया और डांटते हुये मुझे बाहर कर दिया। इसके बाद क्लास में टीचर जस्मीना खातून ने भी मुझे भारत माता की जय बोलने पर पूरी क्लास के सामने चार पीरियड तक नीचे जमीन पर बिठाया। मुझसे जस्टिन सर और खालून मेडम ने भारत माता की जय अपने घर पर बोला करो.. ये नान्सेस बातें स्कूल में मत करना। इसके बाद मैं और मेरी पत्नी वर्षा बेटे को लेकर स्कूल पहुंचे तो वहां मुझसे भी अभद्रता की गई। मेरे बेटे को स्कूल टीचर ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित किया है। जो कि दण्डनीय है। मेरे बच्चे को शिकायत करने पर मारपीट की धमकी दी है। 



मंत्री के पास पहुंची शिकायत



महेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि इस मामले में मैंने कलेक्टर और एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। हिंदुस्तान में भारत माता की जय बोलने से कोई किसी को नहीं रोक सकता।



विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन



जिले में बीजेपी और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने मामले को लेकर क्राइस्ट स्कूल को तोड़ने की मांग की। उन्होंने मौजूद sdm से कहा कि आप deo को बुलाइए और मान्यता निरस्त करने का नोटिस चस्पा करवाएं। हम भारत माता की जय बोलने नहीं देने वाले स्कूल को नहीं चलने देंगे। कल से स्कूल नहीं खुलेगा। बता दें स्कूल प्रबंधन हिंदुओं के बच्चों को जबरिया ईसाई धर्म की ओर झुकाव कर प्रार्थना करवाते हैं। हिन्दू बच्चों को प्रताड़ित करने को लेकर बच्चो के पालक अब एकजुट हो गए है। वहीं वर्तमान में गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए भी ईसाई बताए जाते है जिनका झुकाव प्रबंधन की ओर बताया जाता है।



धरना प्रदर्शन में यह हुए शामिल



स्कूल में धरना देने वालो में भाजपा जिला अध्यछ, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक,बीजेपी के कई नेताओं  के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और नगरपालिका के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन में पार्षद,जनपद सदस्य समेत सैकड़ों की तादात में लोग थे।


MP News एमपी न्यूज Punishment given to child in Guna Punishment for raising slogans in Guna Child punished for saying Bharat Mata ki Jai  Guna Case filed against 2 teachers गुना में बच्चे को दी सजा गुना में नारा लगाने पर सजा गुना में भारत माता की जय बोलने पर बच्चे को सजा 2 टीचरों पर केस दर्ज